दूसरे दिन राहुल गांधी ने सैकमई से यात्रा की शुरुआत की.
Bharat Jodo Nyay Yatra Second Day Update: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. रविवार 14 जनवरी को मणिपुर के थोबल ने उन्होंने यात्रा की शुरुआत की थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. राहुल गांधी ने यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत इम्फाल वेस्ट के सेकमई से की. आज पूरे दिन मणिपुर में चलने के बाद यात्रा शाम को नागालैंड में प्रवेश कर जाएगी.
14 जनवरी को यात्रा के पहले दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबल से यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्तााओं को संबोधित किया और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा मणिपुर में नफरत की राजनीति करते हैं. मणिपुर में मेरे भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मारे गए. आज तक हिंदुस्तान के पीएम आपके आंसू पोछने नहीं आए ये शर्म की बात है.
#WATCH मणिपुर: भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपनी यात्रा के दूसरे दिन इंफाल पश्चिम के सेकमाई से शुरू हुई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है।
(सोर्स: कांग्रेस) pic.twitter.com/WMnvpCS34n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024
आज शाम तक नागालैंड पहुंचेगी
बता दें कि 66 दिनों तक चलने वाली यात्रा 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी जगह-जगह पर लोगों से संवाद करेंगे. यह यात्रा 6700 किमी की दूरी तय कर 20 मार्च को मुंबई पहुंचेगी. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 7 सिंतबर 2022 से 31 जनवरी 2023 कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘चलाना है तो चला वरना गेट खोल…’ फ्लाइट में अनाउंसमेंट कर रहे पायलट को यात्री ने जड़ा थप्पड़, देखें Video
देखें फोटोज
यात्रा के पहले दिन बच्चे से बात करते राहुल गांधी. (Pic Credit- Congress Social Media)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को यात्रा को हरी झंडी दिखाई. (Pic Credit- Congress Social Media)
इसी बस से सफर कर रहे हैं राहुल गांधी. (Pic Credit- Congress Social Media)
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.