Bharat Express

उत्तर भारत में सर्दी का येलो अलर्ट, फ्लाइट-ट्रेनें लेट, जानें आपके राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast Today

अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करती दिखी महिला.

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है. विभाग ने दिल्ली में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज पारा गिरने और कोहरे के चलते लोगों को परेशानी हो सकती है.

इस बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देर से उड़ी तो वहीं कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाले 18 ट्रेनें 4-5 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. आईएमडी ने गुरुवार को पारे के लुढ़कने तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान धूप भी नहीं खिलेगी.

यह भी पढ़ेंः खिचड़ी घोटाला: आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण गिरफ्तार, ED ने जांच के बाद लिया एक्शन

दिल्ली में अन्य इलाकों में ऐसा रहा तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो बुधवार को रिज का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आया नगर में 5.4, पालम में 5.5, लोधी रोड़ में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री, आया नगर में 18.8 डिग्री, रिज में 18.3 डिग्री दर्ज किया गया.

यहां हो सकती है बारिश

वहीं बात करें पहाड़ी इलाकों की तो लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और श्रीनगर में हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः जय श्रीराम के नारों के बीच गर्भगृह में लाए गए रामलला, बढ़ाई गई अयोध्या की सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी दस्ते के कमांडो की तैनाती



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read