अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करती दिखी महिला.
Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है. विभाग ने दिल्ली में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज पारा गिरने और कोहरे के चलते लोगों को परेशानी हो सकती है.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Visibility affected as a layer of dense fog covers the city amid the cold wave.
According to IMD, the minimum temperature in Amritsar would be 4°C and the maximum would be 14°C.
(Visuals shot at 8.30 am) pic.twitter.com/slEmIdB5q8
— ANI (@ANI) January 18, 2024
इस बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देर से उड़ी तो वहीं कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाले 18 ट्रेनें 4-5 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. आईएमडी ने गुरुवार को पारे के लुढ़कने तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान धूप भी नहीं खिलेगी.
यह भी पढ़ेंः खिचड़ी घोटाला: आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण गिरफ्तार, ED ने जांच के बाद लिया एक्शन
दिल्ली में अन्य इलाकों में ऐसा रहा तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो बुधवार को रिज का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आया नगर में 5.4, पालम में 5.5, लोधी रोड़ में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री, आया नगर में 18.8 डिग्री, रिज में 18.3 डिग्री दर्ज किया गया.
यहां हो सकती है बारिश
वहीं बात करें पहाड़ी इलाकों की तो लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और श्रीनगर में हल्की बारिश की संभावना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.