आदित्य ठाकरे के करीबी शिवसेना नेता सूरज चव्हाण.
BMC Khichdi Scam: ईडी ने बीएमसी कोविड सेंटर खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह घोटाला कुल 6.7 करोड़ रुपए का था. इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसके बाद इस मामले में ईडी का प्रवेश हुआ. ईडी ने PMLA एक्ट के तहत जांच शुरू की थी. मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ेंः जल जीवन मिशन घोटाला: ईडी ने जयपुर और बांसवाड़ा में 8 स्थानों पर की छापेमारी
जानकारी के अनुसार आज ईडी सूरज चव्हाण को कोर्ट में पेश कर सकती है. बता दें कि ईडी ने अक्टूबर 2023 में इस मामले से जुड़े आरोपियों पर रेड की थी. बता दें कि इस मामले का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया था. अनिल ने बीएमसी पर 4 हजार करोड़ रुपए का ब्योरा नहीं देने का आरोप लगाया था. आरोप के बाद बीएमसी ने स्पष्टीकरण भी जारी किया था.
यह है मामला
कोरोना काल के दौरान बीएमसी पर बाॅडी बैग, खिचड़ी, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर घोटाले का आरोप लगा था. मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी वितरण करने का काम दिया गया था. उससे अमेाल कीर्तिकर को 52 लाख रुपए और सूरज चव्हाण को 37 लाख रुपए मिले थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.