Bharat Express

जय श्रीराम के नारों के बीच गर्भगृह में लाए गए रामलला, बढ़ाई गई अयोध्या की सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी दस्ते के कमांडो की तैनाती

Ayodhya: अयोध्या में राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए 7 दिवसीय वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है.

गर्भगृह में रामलला

Ayodhya: भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया. मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई. वहीं मंदिर में मूर्ति लाने के दौरान समूचा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, रामलला की प्रतिमा 51 इंच की है. वहीं, कमल के पुष्प वाले सिंहासन के साथ प्रतिमा की ऊंचाई करीब साढ़े 7 फीट होगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बुधवार देर रात एक पोस्ट में कहा कि भगवान श्री राम लला की मूर्ति की शोभा यात्रा उत्साह के साथ पूरी हुई और मंडप में आनंद रामायण का पाठ शुरू हुआ.

‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए चल रहा है 7 दिवसीय वैदिक अनुष्ठान

अयोध्या में राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए 7 दिवसीय वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह के अंदर श्री राम लला की औपचारिक स्थापना की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय विशेष ‘अनुष्ठान’ (अनुष्ठान) की घोषणा भी की थी.

बढ़ाई गई अयोध्या की सुरक्षा

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले, अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते के कमांडो को तैनात किया गया है. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए मैनपुरी शहर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन घोटाला: ईडी ने जयपुर और बांसवाड़ा में 8 स्थानों पर की छापेमारी

ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगी सुरक्षा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले अयोध्या को फुलप्रूफ सुरक्षा घेरे के साथ मजबूत किया जाएगा. यूपी पुलिस ने 360-डिग्री सुरक्षा कवरेज प्रदान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित एंटी-माइन ड्रोन भी पेश किए हैं. अयोध्या पर ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस प्रशिक्षित सुरक्षा बलों की पैनी नजर है.

Bharat Express Live

Also Read