सीएम योगी आदित्यनाथ
Ayodhya Ram Mandir CM Yogi AdityaNath Speech Update: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. इससे पहले पीएम मोदी मंदिर पहुंचे और उन्होंने प्रतिष्ठा पूजा का संकल्प लिया. पीएम ने मूर्ति की आंखों की पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकाॅप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के प्रांगण में बने मंच पर पीएम मोदी, सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, मंदिर ट्रस्ट के पुजारी मंहत सत्येंद्र दास मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामलला सिंहासन पर बैठ चुके हैं. भारत को आज के दिन की प्रतीक्षा थी. रामलला की छवि ठीक वैसी है जैसा तुलसीदास ने कहा था. आज की पीढ़ी भाग्यवान है जो इस पल की साक्षी बन रही है.
यह भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, जानें मूर्ति को शीशा क्यों दिखाया जाता है?
सीएम योगी ने कहा कि आज पूरी दुनिया अयोध्या के वैभव को निहार रही है. अयोध्या नगरी सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नई पहचान बना रही है. सीएम ने कहा कि अब अयोध्या की गलियों में गोलियों की गूंज नहीं बल्कि भजन होगा.
"Beginning of Ram Rajya": CM Yogi Adityanath on Pran Pratishtha of Ram Lalla
Read @ANI Story | https://t.co/h7crjMqgUU#Ayodhya #RamTemple #LordRam #RamLalla #RamMandirPranPrathistha #PranPratishta #YogiAdityanath pic.twitter.com/xFWuRbIFh6
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
हर मन में राम ही राम है
सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की बहुत सारी बधाई. आज मेरा मन भावुक है. मुझे उम्मीद है कि निश्चित रूप से आप सभी का मन भी कुछ ऐसा ही होगा. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर शहर और हर मन में राम ही राम है. आज हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. आज रोम-रोम में राम रम गए हैं. आज का दृश्य देखकर लग रहा है कि हम सभी लोग त्रेतायुग में आ गए हैं.
अब अयोध्या में कभी बंद नहीं होगा
सीएम योगी ने राम मंदिर के लिए किए गए संघर्ष को भी याद किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि संभवत यह पहला उदाहरण है जहां अपने ही देश में समाज के बहुसंख्यक वर्ग को अपने ही देवता के जन्म स्थान के लिए इतना संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में कभी बंद नहीं होगा। सीएम योगी ने कहा कि अब यहां दीपोत्सव और रामोत्सव होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.