Bharat Express

BCCI Awards: शुभमन गिल बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रवि शास्त्री को भी मिलेगा ये खास सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को साल 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. वहीं रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Shubman Gill And Ravi Shastri

रवि शास्त्री और शुभमन गिल (सोर्स- सोशल मीडिया)

BCCI Award 2023: 23 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का सालाना अवार्ड्स समारोह आयोजित किया गया है. इसमें भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को साल 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. गिल ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है.

शुभमन गिल के लिए कमाल का साल रहा 2023

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 का कमाल का रहा. उन्होंने पिछले वर्ष वनडे में 5 शतक लगाए थे. गिल ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने को रिकॉर्ड भी इसी साल कायम किया था. साल 2019 के बाद पहली बार बीसीसीआई अवार्ड्स आयोजित किए जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम में भारत और इंग्लैंड की टीमें मौजूद रह सकती हैं.

गिल साल 2023 के सबसे सफल क्रिकेटर थे. पिछले वर्ष उन्होंने कुल 29 मैच खेले हैं. जिसमें 63.36 की औसत से 1584 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. वनडे में उनसा सर्वोच्च स्कोर 208 रन का था. गिल के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (1377) और कप्तान रोहित शर्मा (1255) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

सब पर भारी पड़ा गिल का आंकड़ा

बता दें कि शुभमन गिल ने साल 2023 में सभी फॉर्मेट में कुल 48 मैच खेले हैं. जिसमें 46.54 की औसत से उन्होंने 2154 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है. जिनके नाम 35 मैच में 66.06 की औसत से 2048 रन दर्ज है. वहीं गेदबाजी की बात करें तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में कुल 35 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 66 विकेट दर्ज है. दूसरे स्थान पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम आता है. उनके नाम 63 विकेट दर्ज है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के मोहम्मद शमी के नाम साल 2023 में 56 विकेट दर्ज है. लेकिन इन सब पर शुभमन गिल का आंकड़ा भारी पड़े.

ये भी पढ़ें- सात महीने बाद इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका, धमाकेदार पारी से वापसी की बढ़ी उम्मीद

रवि शास्त्री का करियर रहा है शानदार

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम के खिलाड़ी बनने के बाद कोच बनकर उभरे. उन्होंने साल 2014 से 2016 के बीच टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे. उसके बाद वह टीम के मुख्य कोच बने और साल 2021 के बाद वह इस पद पर बने रहे. उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार टेस्ट सीरीज जीती.

रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम ने कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई. लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और साल 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरा था. 61 वर्षीय रवि शास्ती इस समय कमेंट्री की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बता दें कि वह भारत के लिए 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेले हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read