Bharat Express

मीरा रोड़ हिंसा के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अधिकारियों ने बताई ये वजह

Mira Road Violence bulldozer Action: मीरा रोड़ हिंसा के आरोपियों के खिलाफ बुधवार को भी बीएमसी ने कार्रवाई की. प्रशासन ये कार्रवाई सीएम शिंदे के अभियान के तहत की है.

Mira Road Violence bulldozer Action

मीरा रोड़ के बाद मोहम्मद अली रोड़ पर भी गरजा बुलडोजर.

Mira Road Violence bulldozer Action: मुंबई के मीरा रोड़ में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा में हिंसा के बाद सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई की है. मीरा भायंदर नगर निगम ने ठाणे स्थित मीरा रोड़ के हैदरी चौक पर मंगलवार को 15 इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रशासन ने ये बुलडोजर हिंसा मामले में आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर चलाया है. प्रशासन की यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही. बुधवार को प्रशासन ने 40 से अधिक दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया.

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर 1132 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक, सूची में यह राज्य सबसे आगे

बीएमसी के अधिकारियों की मानें तो मोहम्मद अली रोड़ पर गिराए गए सभी ढांचे अवैध थे सभी ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में उनको गिराना आवश्यक था. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी की रात श्रीराम के झंडे वाले वाहनों पर पथराव के बाद उसे तोड़फोड़ करके मारपीट की गई थी. मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देेवेंद्र फडणवीस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके बाद से बीएमसी एक्शन में हैं.

सीएम शिंदे के अभियान के तहत हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सभी ढांचे इब्राहिम मोहम्मद मर्चेंट रोड़ पर बने थे. बीएमसी ने एक अभियान चलाया लेकिन किसी अन्य वार्ड में इस तरह के अभियान की सूचना नहीं थी. हालांकि मुंबई में कुल 24 प्रशासनिक वार्ड कार्यालय हैं. इनमें से कुछ ने कहा कि वे सीएम एकनाथ शिंदे की गहरी सफाई पहल पर काम कर रहे हैं जिसमें ज्यादातर अवैध विक्रेताओं को हटाना शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि सीएम शिंदे के आदेश के बाद से यह पहल पिछले 1 सप्ताह से जारी है.

यह भी पढ़ेंः Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर पूरे प्रदेश में होगा भव्य आयोजन, सभी जिलों के DM को योगी सरकार ने दिए ये निर्देश



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read