Bharat Express

नीतीश कुमार आज 9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे, 4 बजे राजभवन में 2 डिप्टी सीएम के साथ लेंगे शपथ

Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले आज 10 बजे जेडीयू के विधानमंडल दल की बैठक होगी.

Bihar Political Crisis CM Nitish Kumar PM Narendra Modi

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी.

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार आज इस्तीफा देकर आज ही 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ का कार्यक्रम 4 बजे का तय किया गया है. इससे पहले आज 10 बजे जेडीयू के विधानमंडल दल की बैठक होगी. शनिवार का दिन भी बिहार की राजनीति में भारी उथल-पुथल भरा रहा. सुबह सीएम नीतीश कुमार बक्सर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने वहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ मंदिर में आरती की.

इधर आरजेडी ने भी कल विधानमंडल की बैठक बुलाई. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है. नीतीश कुमार हमारे लिए हमेशा आदरणीय रहेंगे. लेकिन वे इस बार इतनी आसानी से खेल नहीं कर पाएंगे. भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाजपा के सभी विधायकों को पटना में उपस्थित रहने को कहा है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में बनेगी नई सरकार…? भाजपा विधायक और सांसद करेंगे पटना में सुबह 10 बजे मीटिंग, CM नीतीश देंगे इस्‍तीफा!

12 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार

जानकारी के अनुसार आज की पूरी स्क्रिप्ट सामने आ चुकी है. आज सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल की बैठक सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर होगी. इसके बाद 12 बजे वे राज्यपाल को जाकर इस्तीफा सौपेंगे और भाजपा विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी राज्यपाल को देंगे. इसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार 9वीं बार प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं.

तेजस्वी बोले- पिछले डेढ़ वर्ष में कई काम किए

इससे पहले शनिवार को तेजस्वी यादव के घर आरजेडी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. इसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी के अलावा विधानमंडल के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म को निभाया है हमेशा नीतीश का सम्मान किया है. पिछले डेढ़ वर्ष में हमने आरक्षण, जातीय जनगणना, 4.5 लाख नौकरियां समेत कई काम किए हैं आगे भी करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः NCC PM Rally: आप विकसित भारत के वास्तुकार हैं, एनसीसी-पीएम रैली को संबोधित करते हुए युवाओं से बोले पीएम मोदी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read