Bharat Express

बिहार में बनेगी नई सरकार…? भाजपा विधायक और सांसद करेंगे पटना में सुबह 10 बजे मीटिंग, CM नीतीश देंगे इस्‍तीफा!

Bihar Politics: नीतीश-लालू के सत्‍तारूढ गठबंधन में तल्‍खी आ गई है. पता चला है कि वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूदा सरकार से इस्तीफा देकर पुन: सीएम पद की शपथ ले सकते हैं, जिसके लिए भाजपा समर्थन करेगी.

nitish kumar party

नीतीश कुमार.

Bihar Political Crisis: बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू का सत्‍तारूढ़ गठबंधन में है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनका गठबंधन टूटने वाला है. पिछले कई दिनों से दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के तल्‍खी भरे बयान आ रहे हैं. दूसरी ओर, भाजपा में भी बैठकों को दौर चल रहा है. बिहार की ताजा राजनीतिक स्थिति पर आगे की रणनीति बनाने के लिए भाजपा एक अहम बैठक करने वाली है.

नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे जदयू प्रमुख

न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भाजपा विधायक और सांसद रविवार, 28 जनवरी की सुबह 10 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. खबर ये भी है कि नीतीश कुमार भी रविवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे. भास्‍कर न्‍यूज के मुताबिक, JDU कोर कमेटी की बैठक में इस पर फैसला लिया गया. और, बताया गया कि नीतीश राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे.

Bihar Political Crisis Nitish Kumar May Resign Today

9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश

यदि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी जदयू का कल भाजपा से गठबंधन हुआ और भाजपा ने उन्‍हें अपनी सहमति दी तो नीतीश 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले उन्‍होंने आज अपने विधायकों को CM हाउस बुलाया. शाम 7 बजे विधायक CM हाउस में जुटे. सूत्रों का दावा है कि अब 28 जनवरी को नीतीश बिहार में 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे. उनके शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढिए- बिहार में टूट गया जदयू-राजद का गठबंधन! शाम 7 बजे CM हाउस में जुटेंगे MLA, तेजस्‍वी बोले- ‘हमारे लिए नीतीश कुमार आदरणीय थे…’

Bharat Express Live

Also Read

Latest