परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2024 में पीएम मोदी.
PM Modi Pariksha Pe Charcha 2024 Update: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. बच्चों को संबोधित करत हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग जिस जगह पर बैठे हैं वहां दुनिया के दिग्गज नेता चर्चा कर चुके हैं.
इस इवेंट में 3000 विद्यार्थाी शामिल हुए हैं. देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 2 विद्यार्थी और 1 टीचर ऑनलाइन जुड़े हैं. इसके अलावा 100 एकलव्य स्कूलों के बच्चे में भी इवेंट में शामिल हुए हैं.
छात्रों से चर्चा के दौरान पीएम मोदी से एक बच्चे ने सवाल किया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान बाहरी दबाव से कैसे बचे? इसका जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि दबाव तो आता रहता है. पीएम ने बताया कि एक दबाव ऐसा होता है जो हम स्वयं अपने लिए तैयार करते हैं. ऐसे में हमें खुद को स्ट्रैच करने से बचना चाहिए.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है। आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं। आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है… उससे… pic.twitter.com/n63756lns7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
बच्चों की दूसरों से तुलना नहीं करें
पीएम मोदी ने माता-पिता को सुझाव देते हुए बताया कि बच्चों में आपस में कभी भी काॅम्पटीशन नहीं करें. यहीं काॅम्पटीशन जहर का काम करता है. इससे बच्चों में द्वेष का भाव आता है. पीएम ने कहा कि कभी माता-पिता दोनों ही बच्चों को सीख देते हैं. इससे बचना चाहिए. इससे भी बच्चों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है.
बच्चों को सीख- किसी से ईर्ष्या नहीं करें
पीएम मोदी ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि आपको किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है. बल्कि ऐसे प्रतिभावान दोस्त बनाने हैं ताकि आप भी उनके जैसे बन सके. आप अपने मन में कभी भी ईर्ष्या के भाव को मत आने दीजिए.
#WATCH | Delhi: We cannot do- switch off, pressure is gone. One must become capable of bearing any kind of pressure. They should believe that pressure keeps on building, one has to prepare oneself (to tackle it): PM Modi at 'Pariksha Pe Charcha' 2024 pic.twitter.com/GivEGAU8qD
— ANI (@ANI) January 29, 2024
पीएम ने अभिभावकों से कहा कि कभी भी अपने बच्चों से यह नहीं कहे कि तुम दिनभर खेलते रहते हो, वो पढ़ता है. पीएम ने कहा कि जो माता-पिता अपने जीवन में ज्यादा सफल नहीं हो पाए वे बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड बना लेते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए.
संगीत के शिक्षक माहौल खुशहाल करें
पीएम ने कार्यक्रम के दौरान संगीत के शिक्षकों से भी बात की. उन्होंने कहा कि संगीत के शिक्षक क्लास का माहौल खुशहाल कर सकते हैं. शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों से अच्छे और मधुर संबंध बनाने चाहिए ताकि बच्चों पर परीक्षा के दौरान अतिरिक्त तनाव नहीं आए.
एग्जाम हाॅल में ऐसे रहे तनाव मुक्त
चर्चा के दौरान पीएम से एक बच्ची ने पूछा कि एग्जाम हाॅल में कैसे शांत रहे? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा शुरू होने तक किताब से चिपके नहीं रहना है. परीक्षा से पहले मन को शांति दें. परीक्षा हाॅल में दोस्तों से हंसी मजाक कीजिए. डीप ब्रीथिंग कीजिए, 8-10 मिनट के लिए खुद में खो जाए फिर जब आपके हाथ में पेपर आएगा तो तनाव नहीं होगा. पीएम ने बच्चों से कहा कि हर रोज पढ़ाई का 50 प्रतिशत समय खुद नोटबुक पर लिखनें में दें, खुद का लिखा हुआ पढ़ा और उसे सही करें.
#WATCH | Delhi: This is the seventh episode of Pariksha Pe Charcha. This question has come every time and has come in different ways. This means that in seven years, seven different batches have gone through the same situations and every new batch is also facing the same… pic.twitter.com/UVFJr67rUg
— ANI (@ANI) January 29, 2024
कार्यक्रम के दौरान अरुणाचल प्रदेश की एक शिक्षिका ने पीएम मोदी से पूछा कि विद्यार्थी खेलकूद और पढ़ाई में कैसे ध्यान केंद्रित करें? इस पर पीएम ने कहा कि मोबाईल की तरह शरीर को चार्ज करना चाहिए. अगर हम स्वस्थ नहीं रहेंगे तो परीक्षा में 3 घंटे नहीं बैठ पाएंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.