श्रद्धा मर्डर केस में एक और अहम गवाह को दिल्ली बुलाया गया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने श्रद्धा के पूर्व रिपोर्टिंग मैनेजर करण को दिल्ली बुलाया गया है. माना जा रहा है कि करण के पास आफताब को लेकर कई जरूरी जानकारी हो सकती है. वह बता सकता है कि आफताब श्रद्धा को पीटता था और इस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. करण ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में श्रद्धा की मदद की थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.