श्रीलंका क्रिकेट टीम (फोटो- श्रीलंका क्रिकेट)
Sri Lanka Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगी प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए बड़ी राहत दी है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जिसके बाद बोर्ड में काफी उठा-पटक देखने को मिली थी. इसके बाद देश की सरकार ने बोर्ड में हस्तक्षप किया था, जो आईसीसी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उसके बाद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया था.
The ban imposed by the ICC on Sri Lanka Cricket in November 2023 has been lifted.https://t.co/qDPp8I2CM6
— ICC (@ICC) January 28, 2024
श्रीलंका बोर्ड अब कर सकेगा इवेंट की मेजबानी
आईसीसी की ओर से बैन लगाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज या आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने से बाध्य हो गया था. बोर्ड पर बैन लगाने के बाद से ही आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट की हालात पर नजर बनाए हुए था. अब आईसीसी इस बात से संतुष्ट हो गया है कि वह सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है. खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने एक्स के माध्यम से निलंबन के हटने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.
The International Cricket Council (ICC) Board has today lifted the suspension of Sri Lanka Cricket (SLC) with immediate effect.
READ: https://t.co/wG29foCFiU #SLC
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 28, 2024
ये भी पढ़ें- U19 World Cup 2024: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, अमेरिका को 201 रनों के बड़े अंतर से दी शिकस्त
आईसीसी ने छीन ली थी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर जिस समय प्रतिबंध लगाया गया था, उस समय श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी थी, लेकिन बाद में आईसीसी ने श्रीलंका से मेजबानी छील ली और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट की मेजबानी दे दी. साउथ अफ्रीका में इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर निलंबन लगने के बाद नवंबर महीने में ही श्रीलंका क्रिकेट ने अपील की थी. इसके बाद आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटने की उम्मीद बढ़ी थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.