पीएम मोदी की निजी डायरी में लिखे हैं बापूजी के Quotes
Mahatma Gandhi Death Annivarsary: देश की आजादी के लिए अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों से लड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज (30 जनवरी 2024) 76वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर देश-दुनिया में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.
पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए जीवन का बलिदान कर दिया. उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है.”
We bring to you pages from @narendramodi's personal diary, which demonstrate that not only did he extensively read #MahatmaGandhi, but he also wrote down Gandhi's quotes in his personal diary as something of inspirational value to him. These entries continued to guide his… pic.twitter.com/MCvgCBMCx1
— Modi Archive (@modiarchive) January 30, 2024
पीएम मोदी ने अपनी निजी डायरी में लिखे थे बापू के Quotes
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पीएम मोदी की पर्सनल डायरी के कुछ पन्ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Modi Archive हैंडल से पोस्ट किए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि “हम पीएम मोदी की लिखी निजी डायरी के कुछ पेज लेकर आए हैं. जिससे ये साफतौर पर दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ महात्मा गांधी को पढ़ा है, बल्कि उन्होंने अपनी निजी डायरी में बापूजी के उद्धरणों (Quotes) को भी लिखा है, जो बाद में उनके जीवन में हमेशा मार्गदर्शन करती रही हैं.”
यह भी पढ़ें- Omar Ahmed Ilyasi: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ जारी हुआ फतवा, मिल रहीं धमकियां
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.