बजट पेश करती वित्त मंत्री.
Interim Budget 2024 update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का अतंरिम बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने ठीक 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं. इसके बाद उन्होंने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 40 हजार सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत की तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा.
हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री
सवाईकल कैंसर को रोकने के लिए टीकाकरण किया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष के दायरे को बढ़ाया जाएगा. 9 से 14 साल की किशोरियों को फ्री में टीका लगाया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. देश की 1361 मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा. सरकार मिडल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं.
3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा
वित्त मंत्री ने कहा कि 55 लाख को नया रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही 5 इंटीग्रेटेड पार्क स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. वहीं अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. वहीं टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख तक की आय वालों को कर नहीं है. 2025-26 तक घाटे को और कम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस साल के वित्त वर्ष में 44.99 लाख करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है वहीं 30 लाख करोड़ के रेवेन्यू आने का अनुमान है.
वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण समाप्त करते हुए कहा कि हमनें अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट में कोई लोक-लुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. इसलिए सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है.
यह भी पढे़ंः 1924 से चली आ रही परंपरा को मोदी सरकार ने 2017 में बदला, जानें क्या है बजट से जुड़ा यह बदलाव
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.