Bharat Express

1924 से चली आ रही परंपरा को मोदी सरकार ने 2017 में बदला, जानें क्या है बजट से जुड़ा यह बदलाव

Budget 2024: मोदी सरकार ने 2017 में बजट से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया था. जानकारी के अनुसार यह परंपरा 1924 से चली आ रही थी.

Budget 2024

Budget 2024

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश करेंगी. बतौर वित्त मंत्री यह उनका छठा बजट होगा. ऐसे में क्या आप जानते हैं मोदी सरकार ने बजट से जुड़ी 92 साल पुरानी परंपरा को तोड़कर एक नई व्यवस्था शुरू की.

इस बार के बजट में भी पिछली बार की तरह ही बड़े ऐलान होने की उम्मीद है. इसके अलावा सरकार योजनाओं में पैसे का फलो बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा रेलवे से जुड़ी कई घोषणाएं भी कर सकती हैं. सबसे बड़ी राहत की उम्मीद मध्यम वर्ग को है. इस बीच आपको बता दें कि मोदी सरकार 92 साल पुरानी परंपरा को तोड़कर नई व्यवस्था शुरू की.

यह भी पढ़ेंः बजट 2024 से पहले आर्थिक मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी, GST कलेक्शन में हुआ इतना इजाफा

2017 में मोदी सरकार ने बदल दी परंपरा

यानी 2017 से पहले रेल बजट और आम बजट अलग-अलग पेश किए जाते थे. मोदी सरकार ने 2017 में रेल बजट को आम बजट में मिला दिया. इसके बाद से ही आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किए जाने लगे. बता दें कि सरकार आम बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं करती थी तो वहीं रेल बजट में नई भर्ती, रेल लाइनों का विस्तार, नई ट्रेनें शुरू करने जैसी कई घोषणाएं होती थी.

1924 से चल रही थी परंपरा

बता दें कि सबसे पहला रेल बजट 1924 में अंग्रेजों के शासन में पेश किया गया था. इसके बाद से यह परंपरा चली आ रही थी कि रेल बजट आम बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता था. यह परंपरा आजादी के बाद भी अनवरत जारी रही. लेकिन केंद्र में 2014 में मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद सरकार ने 2017 में पहली बार आम बजट के साथ रेल बजट को मर्ज कर दिया.

यह भी पढ़ेंः बजट 2024 से पहले सिलेंडर के दामों मे हुई बढ़ोतरी, यहां चेक करें नए रेट

Also Read