देश के 10 राज्यों में बारिश की संभावना.
Today Weather Update: देश में कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. रविवार को दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में हल्की बारिश हुई. वहीं पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ सफेद चादर से ढके नजर आए. आईएमडी की मानें तो आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन धूप खिली रही और मौसम साफ रहा. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः भारत रत्न दिए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कटाक्ष, बोले- आडवाणी जी ने ही 2002 में मोदी की कुर्सी बचाई
हिमाचल में 6 फरवरी तक बारिश की संभावना
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अलग-अलग जिलों में 6 फरवरी तक बारिश हो सकती है.
राजस्थान के कई जिलोें में बूंदाबांदी
उधर राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ से अनेक जिलों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में बीकानेर के कोलायत और नोखा में एक-एक मिलीमीटर बारिश और जैसलमेर में 0.5 मिमी. बारिश हुई. कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इस दौरान अलवर का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, सिरोही और संगरिया में 9.7 डिग्री, करौली में 5.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया.