Bharat Express

भारत रत्न दिए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कटाक्ष, बोले- आडवाणी जी ने ही 2002 में मोदी की कुर्सी बचाई

LK Advani Awarded Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को भारत दिए जाने के बाद जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

LK Advani Awarded Bharat Ratna

जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.

LK Advani Awarded Bharat Ratna: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वो आडवाणी ही थे जिन्होंने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की कुर्सी बचाई थी. उन्होंने यह बात झारखंड के देवघर में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वे आडवाणी जी और पीएम मोदी को देखते हैं तो 2 बातें याद आती हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में दंगों के बाद तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सीएम नरेंद्र मोदी को हटाना चाहते थे, लेकिन एक व्यक्ति उन्हें बचाया और वह आडवाणी थे.

2014 में आडवाणी ने पीएम मोदी को इवेंट मेनेजर बताया

वहीं दूसरी बात जयराम रमेश ने दावा किया कि 2014 में चुनाव से पहले गांधीनगर में लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी उनके शिष्य नहीं बल्कि एक शानदार इवेंट मैनेजर हैं. उनके बारे में ये शब्द आडवाणी ने इस्तेमाल किए थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत करते हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के वोट न बिखरे इसलिए आडवाणी को भारत रत्न दिया जा रहा है.

विनम्रता से भारत रत्न स्वीकार करता हूं – आडवाणी

वहीं लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न देने के बाद शनिवार को कहा कि अत्यंत विनम्रता के साथ मैं भारत रत्न स्वीकार करता हूं. जो आज मुझे दिया गया है. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है. जिनका मैंने अपनी निष्ठा के साथ पालन करने का प्रयास किया.

बता दें कि मोदी सरकार अब तक भूपेन हजारिका, प्रणब मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीया, नानाजी देशमुख को भारत रत्न से सम्मानित कर चुकी है. वहीं इस लिस्ट में अब आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है.

 

Bharat Express Live

Also Read