Bharat Express

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से पहले BJP का खेला, कांग्रेस के 15 MLA NCP में शामिल होंगे!

Maharashtra Congress: राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ बड़ा खेला हो सकता है.

Maharashtra Congress, Baba Siddique

महाराष्ट्र कांग्रेस के 15 विधायक बाबा सिद्दीकी के नेतृत्व में पाला बदल सकते हैं.

Maharashtra Congress: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटके पे झटका लग रहा है. पहले मुंबई से वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. अब खबर है कि चुनाव से पहले 10-15 विधायक अजीव पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री और बांद्रा विधायक बाबा सिद्दीकी, मुंबादेवी विधायक अमीन पटेल और मलाड पश्चिम से विधायक अलसम शेख के अगुवाई में कांग्रेस 15 विधायक एनसीपी अजीत पवार गुट का दामन थाम सकते हैं. इस सियासी फेरबदल में भाजपा की भी स्वीकृति है.

यह भी पढ़ेंः MLA खरीद फरोख्त मामला: नोटिस सर्व कराने मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

राज्यसभा चुनाव से पहले बदलेंगे पाला

वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी बांद्रा पूर्व से विधायक हैं. वे इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. बता दें कि मुंबई से कांग्रेस के 4 विधायक हैं. इसमें से अमीन पटेल पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के करीबी हैं. वहीं वर्षा गायकवाड़ धारावी से विधायक हैं.

मुंबई कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा कांग्रेस के 15 विधायकों को पाला बदलवाने की तैयारी में हैं. वहीं 20 मार्च को मुंबई में राहुल गांधी की न्याय यात्रा समाप्त होगी.

Jewar Film City: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में अयोध्या-काशी से लेकर कश्मीर-गोवा तक की झलक

इसलिए एनसीपी में जाएंगे कांग्रेस विधायक

कांग्रेसी नेता की मानें तो सभी कांग्रेसी विधायक शिंदे की शिवसेना और बीजेपी में जाने की बजाय एनसीपी अजीत गुट में शामिल होना चाहते हैं. इसकी बड़ी वजह अजीत पवार का धर्मनिरपेक्ष होना है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले संघ के संस्थापक डाॅ. हेडगेवार की जयंती पर अजीत पवार ने नागपुर स्थित समाधि स्थल पर जाने से इंकार कर दिया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read