Bharat Express

MLA खरीद फरोख्त मामला: नोटिस सर्व कराने मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

MLA Horse Trading Case: विधायक खरीद फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मंत्री आतिशी के घर पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में नोटिस सर्व कराना चाहती है.

MLA Horse Trading Case, Aatishi Marlena, Delhi Police

विधायक खरीद फरोख्त मामले में नोटिस सर्व कराने मंत्री आतिशी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस.

MLA Horse Trading Case: विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस सर्व कराने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के घर पहुंची. सूत्रों की मानें तो मंत्री अपने आवास पर नहीं हैं. फिलहाल टीम उनके घर पर ही मौजूद है. जानकारी के अनुसार  दिल्ली पुलिस के नोटिस में तीन सवाल पूछे गए है. पहला जो आरोप लगाए गए हैं उसके सबूत दें. दूसरा 7 विधायकों के नाम बताइए. तीसरा जो सबूत हैं वो दिल्ली पुलिस को सौंपे ताकि जांच की जा सके. इससे पहले कल शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंच नोटिस सर्व किया था.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी 2 दिन के दौरे पर असम पहुंचे, प्रदेश को देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात

बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि आप के 7 विधायकों को भाजपा की ओर से 25-25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घोटाले में बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाकर सरकार गिराने की साजिश रच रही है. इसके साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक मजबूती से हमारे साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल हो जाएंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज करवाया मामला

सीएम के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनका यह आरोप राजनीतिक अस्तित्व को बचाए रखने की कोशिश मात्र है. यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. मामले में वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवायी. इसके बाद दिल्ली पुलिस अब तक 2 बार सीएम केजरीवाल के घर नोटिस सर्व करने जा चुकी है. लेकिन सीएम केजरीवाल की ओर से नोटिस रिसीव नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः ‘2 महीने पहले इस्तीफा दे चुका हूं…’ छगन भुजबल बोले- मराठाओं को आरक्षण दें मगर OBC कोटे से नहीं

Bharat Express Live

Also Read

Latest