रचिन रवींद्र (फोटो- एक्स)
Rachin Raindra Double Century: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का खेल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद तीन मैचों में 100 रन भी नहीं बना पाने वाले इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर धमाका कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में रचिन रवींद्र ने बेमिसाल पारी खेली है. केन विलियमसन के साथ मिलकर इस बल्लेबाज ने बेमिसाल पारी खेली और टीम का स्कोर 500 रन के पार कर दिया.
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. शुरूआती दो झटका लगने के बाद केन विलियमसन ने युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र के साथ मिलकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 232 रन जोड़ डाले.
Rachin Ravindra breaks a 24-year New Zealand record with a superb double century!
More 👉 https://t.co/ipc1NM4TGO#NZvSA | #WTC25 pic.twitter.com/Ccru93OrN9
— ICC (@ICC) February 5, 2024
चोथे टेस्ट में ठोका दोहरा शतक
युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 120 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन पूरा कर लिया. इसके बाद दूसरे दिन 189 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एख छक्के की मदद से शतक ठोक डाली. इसके बाद 270 गेंद खेलने के बाद उन्होंने अपना 150 रन पूरे किए. उन्होंने 340 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा दी. रचिन रवींद्र ने 366 गेंदों में 3 छक्के और 26 चौके की मदद से 240 रनों की पारी खेली.
New Zealand's new highest maiden Test hundred! Follow play LIVE in NZ with TVNZ DUKE, TVNZ+, SENZ Radio and The ACC. LIVE scoring | https://t.co/paIW7ZKpZy #NZvSA pic.twitter.com/5TxnuOvdpl
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 5, 2024
25 साल पूराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
रचिन रवींद्र ने अपी पारी के दम पर 25 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्तकर दिया है. साल 1999 में कीवी टीम के मैथ्यू मिनक्लेयर ने अपने पहले दी शतक को दोहरा शतक में बदल दिया था. उन्होंने पहले शतक को 214 रनों की पारी में बदला था. वहीं रचिन रवींद्र ने अपने पहले टेस्ट शतक को 240 रनों की पारी में बदलकर उस रिकॉर्ड को तोड़ डाला. वह पहले टेस्ट शतक को सबसे बड़ी पारी में बदलने वाले पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं.
शानदार फॉर्म में हैं रचिन रवींद्र
पिछले कुछ महीनों में रचिन रवींद्र ने कमाल का खेल दिखाया है. वह बेहतरीन फॉर्म में है. अक्टूबर-नवंबर, 2023 में भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए 10 मैच में 3 शतकीय पारी की मदद से 578 रन बनाए थे. रचिन रवींद्र शुरुआत के तीन टेस्ट मैच में केवल 73 रन बना पाए थे. इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक जमाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में खलबली मचा दी है.
ये भी पढ़ें- AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.