Bharat Express

पाकिस्तान में त्रिशंकु जनादेश, नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, बोले- सभी साथ मिलकर काम करेंगे

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वे निर्दलीयों और पीपीपी के सहयोग से सरकार बना सकते हैं. 

Pakistan Election Result 2024

नवाज शरीफ बन सकते हैं पीएम.

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है. अब तक घोषित हुए परिणामों के मुताबिक नवाज शरीफ की पार्टी को फ्रंटरनर बताया जा रहा है. हालांकि इमरान खान ने भी सभी को चौंका दिया. इमरान की पार्टी पीटीआई का चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग ने जब्त कर लिया था इसके बाद उनके समर्थित उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. ऐसे में अब तक घोषित हुए परिणामों के मुताबिक पीटीआई समर्थक निर्दलीय 96 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 51 सीटों पर जीत दर्ज की है. एमक्यूएम-पी ने 14 सीटें, आईपीपी ने 2 सीटें, पीएमएल ने 3 सीटें, जेयूआई-पी ने 2 सीटें, एमडब्ल्यूएम और पीएनपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ेंः 10 साल में इतना काम हुआ है जितना पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, आप उनके 7 दशकों और हमारे 1 दशक की तुलना कर लीजिए: PM मोदी

सेना की पसंद मानी जा रही पीएमएल-इन चीफ नवाज शरीफ को आगे करवाने के लिए सेना ने परिणामों में जानबूझकर डिले करवाया. वहीं इमरान को जेल में रखने के पीछे की वजह भी सेना ही है. ताकि नवाज को चुनावों में जीत दिलवाई में जा सकें.

नवाज बोले- हम जनादेश का सम्मान करते हैं

वहीं सेना की धांधली के बाद टक्कर में लौटी पीएमएल-एन पार्टी के मुखिया नवाज शरीफ ने देर रात समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज आपकी आंखों में चमक देख सकता हूं. जो कह ही है हमारे जख्म भरो. हमारी जिदंगियों को रोशन करो. हम आप सभी मुबारकबाद देना चाहते हैं क्योंकि चुनाव में पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं.

जनता ने आतंकियों को हराया

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. पार्टी ने कहा कि हमें पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और केंद्र में बहुमत मिला है ऐसे में हम तीनों ही जगह पर सरकार बनाएंगे. पाकिस्तान के चुनाव में एक और बात निकलकर सामने आई है वो यह कि इस बार जनता ने आतंकियों को सिरे से खारिज कर दिया. हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद एक निर्दलीय उम्मीदवार से चुनाव हार गया.

यह भी पढ़ेंः Agra : ताजनगरी आगरा में DM और BDO के बीच हुई कहा-सुनी, हाथापाई; रकाबगंज थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read