Bharat Express

Agra : ताजनगरी आगरा में DM और BDO के बीच हुई कहा-सुनी, हाथापाई; रकाबगंज थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज

ताजनगरी आगरा में एक बीडीओ पर जिलाधिकारी (DM) से मारपीट का आरोप लगा है. घटना समीक्षा बैठक के दौरान की बताई जा रही है, जहां डीएम से अभद्रता की गई. इस घटना के संबंध में आगरा के थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है.

agra dm and BDO

आगरा के डीएम भानु चंद गोस्वामी और इनसेट में बीडीओ अनिरुद्ध सिंह

Agra News Today: ताजनगरी आगरा से बड़ी खबर आई है. आगरा में जिलाधिकारी (DM) भानु चंद्र गोस्वामी की बीडीओ से कहा-सुनी हो गई. दोनों अधिकारियों में बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई. गाली-गलौच भी हुई और आखिर में मारपीट का केस दर्ज हो गया.

शुक्रवार की देर शाम पता चला कि आगरा में बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान पर जिलाधिकारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मारपीट करने का आरोप है. यह मुकदमा सहायक विकास अधिकारी पंकज कुमार (खंदौली पंचायत) ने दर्ज करवाया है.

agra dm and BDO news

मुकदमा एफआईआर नं— 17 आईपीसी की धारा 323 504 506 332 के तहत दर्ज कराया गया है. एफआईआर के मुताबिक, “जिलाधिकारी के सिविल कार्यालय में सुबह 10 डीएम की अध्यक्षता में योजना से संबंधित समीक्षा बैठक थी. जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, खंड विकास अधिकारी अकोल, सुष्मिता यादव, खंड विकास अधिकारी एतमादपुर खंदौली, अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी बिचपुरी, नेहा सिंह और खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर, अनिरुद्ध सिंह चौहान तथा अकोला के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शैलेंद्र सिंह सोलंकी और पंकज कुमार सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खंदौली मौजूद थे. समीक्षा बैठक बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. बैठक के दौरान डीएम द्वारा विकास खंड क्षेत्र बरौली की समीक्षा के दौरान बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान आगरा से विकास खंड के जनता की समस्याओं और विकास कार्यों की धीमी गति से चलने पर, सवाल पूछने पर बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान अचानक से उत्तेजित हो गए. और, जिलाधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया. गाली-गलौचकर धमकी दी. और मार-पीट की.”

उसके बाद मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच की जिम्मेदारी राजेश कुमार साहू उपनिरीक्षक को दी गई है.

Bharat Express Live

Also Read