Bharat Express

10 साल में इतना काम हुआ है जितना पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, आप उनके 7 दशकों और हमारे 1 दशक की तुलना कर लीजिए: PM मोदी

पीएम मोदी का कहना है कि लोग कांग्रेस के 7 दशकों और भाजपा सरकार के 1 दशक की तुलना करें. 2014 तक 7 दशक में करीब 20 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ था. मगर..बीते 10 साल में 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया.

PM Modi, Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Global Business Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे कार्यकाल के 10 सालों में इतना काम हुआ है जितना पिछले 70 सालों यानी 7 दशकों में नहीं हुआ.

दुनियाभर से दिल्ली में जुटे दिग्गजों के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी बोले- “आप उन (कांग्रेस) के 7 दशकों और हमारे 1 दशक की तुलना कर लीजिए. 2014 तक 7 दशक में करीब 20 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ था. मगर..हमने अपनी सरकार के 10 साल में 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया है.”

PM Modi, Narendra Modi

पिछले 10 सालों में जबरदस्त काम हुआ- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बोले, “…मैंने पिछली सरकारों से कहीं ज्यादा तेजी से, कई ज्यादा बड़े स्तर पर काम करना तय किया और आज इसका परिणाम दुनिया देख रही है. कई ऐसे विभाग हैं जिनमें पिछले 10 सालों में जबरदस्त काम हुआ है.”

10 साल में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

पीएम मोदी बोले, ”पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. इससे पता चलता है कि हमारी सरकार की नीतियां सही हैं और हमारी दिशा सही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम देश की गरीबी को कम करेंगे और भारत को विकसित देश बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि हमारा सुशासन मॉडल एक साथ दो धाराओं पर आगे बढ़ रहा है. एक तरफ, हम 20वीं सदी से विरासत में मिली चुनौतियों का भी समाधान कर रहे हैं. दूसरी तरफ, हम 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने में भी लगे हुए हैं.”

यह भी पढ़िए: एक प्रधानमंत्री ने कहा था 1 रुपया निकलता है तो 15 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन हमने डायरेक्ट ट्रांसफर किए, अब 100 में से 100 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं: PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘ग्लोबल बिज़नेस समिट की थीम अपने आप में बहुत अहम’

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए कहा, “ग्लोबल बिज़नेस समिट की टीम ने इस बार समिट की जो थीम रखी है, वो अपने आप में बहुत अहम है. विघटन, विकास और विविधीकरण…आज के दौर में ये बहुत ही चर्चित शब्द हैं और विघटन, विकास और विविधीकरण की इस चर्चा में हर कोई इस बात पर सहमत है कि ये भारत का समय है.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read