वसई : श्रद्धा मर्डर केस में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के एक कॉलेज मित्र रजत शुक्ला से पूछताछ की है । शुक्ला ने मीडिया को जानकारी दी कि वह 2015 से 2019 तक श्रद्धा के साथ कॉलेज में था । उसने कहा कि श्रद्धा के बारे में सुनकर काफी दुःख हुआ है और श्रद्धा के साथ पूरा देश है । हमें उसके लिए आगे आना चाहिए । आफताब उसे काफी परेशान करता था । शुक्ला ने बताया कि आफताब के माता – पिता पर भी शक जाता है , क्योंकि तब से पूरा परिवार गायब है उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली व माणिकपुर पुलिस ने श्रद्धा के मोबाइल खोजने के लिए भाईंदर खाड़ी में सर्च ‘ ऑपरेशन किया था । देर शाम तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला । शुक्रवार को कोई सर्च ऑपरेशन नहीं किया गया ।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.