मृतका की फाइल फोटो- परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी फोटो-सोशल मीडिया
UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस कांटेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से पहली पाली का आयोजन किया गया था तो वहीं परीक्षा केंद्रों पर दो घंटे पहले ही परीक्षार्थी पहुंच गए थे. इसी बीच यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से खबर सामने आ रही है कि, यहां बाइक से परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद से ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक हादसा जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में हुआ है. भैंसता गांव की रहने वाली 18 साल की गुड़िया यादव आज सुबह अपने भाई कौशल के पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों परीक्षा केंद्र पहुंचने ही वाले थे कि इससे पहले पड़ने वाले तहसील रोड पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई और भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना को देखते हुए आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-Bareilly: तीन तलाक, हलाला…पार हुई दर्द की सीमा तो नसीमा ने अपना लिया हिंदू धर्म, थाम लिया मनोज का हाथ
इस पर पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां गुड़िया को मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कौशल यादव का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए गुड़िया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है. घटना को लेकर मौदहा सीओ ने बताया कि, दोनों भाई बहन विद्या मंदिर हमीरपुर में पुलिस की प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल मामला दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.