किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि देहरादून में किसानों की महापंचायत चल रही है. किसान अपनी विभिन्न मांगों के पूरा न होने से सरकार से नाराज हैं और इसी के चलते महापंचायत कर रहे हैं. किसानों की मुख्य मांगें हैं. सभी फसलों की एमएससी की गारंटी सरकार दे. इसके अलावा किसान लगातार कर्ज माफी की मांग भी कर रहे हैं. राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि सरकार या फिर सरकार के अधिकारियों को किसानों से बातचीत कर हल निकालना चाहिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.