माइक प्रॉक्टर का निधन
Mike Procter Passed Away: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट की दुनिया में सन्नाटा पसर गया है. क्रिकेट फैंस राजकोट में टेस्ट का आनंद ले रहे थे कि इसी कड़ी में दिग्गज ऑलराउंडर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इससे फैंस में शोक की लहर दौड़ उठी है. पूर्व क्रिकेटर ने अपने दम पर कई मैचों में टीम को विजेता बनाया था. वह गेंद के साथ ही बल्ले से भी धूम मचाते थे. बतौर खिलाड़ी के अलावा भी उन्होंने कई कई महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ चुके हैं. पूर्व दिग्गज कोच भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह कई मैच में रेफरी की भूमिका निभाई है. 77 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.