आरोपी आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर केस में आरोपी आफ़ताब को साकेत कोर्ट ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आफताब को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था. इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया. स्पेशल सीपी लॉ & ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद अस्पताल से ही आफताब की पेशी कराई गई. आफताब को पुलिस नार्कों टेस्ट की प्रकिया से पहले अस्पताल लेकर गई थी.
दिल्ली पुलिस को अभी तक श्रद्धा हत्याकांड मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे है. लेकिन पुलिस को अभी भी ठोस सबूत की तलाश है जिससे आरोपी आफताब को कोर्ट में दोषी ठहराया जा सके.
पॉलिग्राफ टेस्ट से मिली अहम जानकारी
इससे पहले श्रद्धा हत्याकांड में खुलासा हुआ था कि आरोपी आफताब को श्रद्धा से नफरत थी. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान जानकारी मिली है कि आफताब ने गुस्से में श्रद्धा की हत्या नहीं की थी, बल्कि ये उसकी सोची समझी साजिश थी. आफताब ने घटना को अंजाम देने से पहले कई बार फिल्म दृश्यम देखी थी, जिससे बाद में बचा जा सके. उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद कई कहानी बनाने के लिए उसके जान पहचान वालों से बात करता रहा, ताकि जब पुलिस पूछताछ करे तो वो निर्दोष साबित हो सके. रोहिणी एफएसएल (FSL) के विशेषज्ञों के अनुसार आफताब बचने के लिए पूरी प्लानिंग कर रहा था.
पुलिस की पांच राज्यों में जांच जारी
दिल्ली पुलिस की जांच के मुताबिक, श्रद्धा का मर्डर दिल्ली में हुआ लेकिन पूरी साजिश हिमाचल में रची गई. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस 5 राज्यों में इसकी जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक वो हथियार नहीं मिले है जिससे श्रद्धा के टुकड़े किए गए थे. इसके लिए पुलिस ने कई जगह तलाशी अभियान भी चलाया है. वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार की तलाश में पुलिस गुरुग्राम भी गई थी. लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. इसके अलावा, पुलिस अलग-अलग राज्यों में श्रद्धा के जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.