Bharat Express

आतंकी पन्नू ने रांची में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच रद्द कराने की दी धमकी, FIR दर्ज कर शुरु हुई जांच

रांची में 23 फरवरी को होने जा रहे भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मैच को सिख फॉर जस्टिस संगठन ने रद्द करने की धमकी दी है.

खालीस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (फोटो ट्विटर)

रांची में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच पर अब आतंक का साया पड़ता दिख रहा है. रांची में 23 फरवरी को होने जा रहे भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मैच को सिख फॉर जस्टिस संगठन ने रद्द करने की धमकी दी है. वहीं इस आतंकी संगठन  ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वापस जाने की भी धमकी दी गई है. इस मामले में रांची पुलिस ने एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रांची के डीसी राहुल सिन्हा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. वहीं धमकी को लेकर मिले ऑडियो-वीडियो को वेरिफाई किया जा रहा है.

भारत की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में पन्नू

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत का दुश्मन है और भारत की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में है. पन्नू कनाडा की नागरिकता लेकर बैठा है. वह अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का जनरल काउंसिल है.

जुलाई 2020 में, पन्नू को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया था. इसके बाद सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 51 ए के तहत उसकी संपत्तियों की कुर्की का आदेश दिया. पन्नू भारत के खिलाफ अभियान चला रहा है और अपने गृह राज्य पंजाब में सिख युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करता रहता है. हाल ही में मारे गए खालिस्तानी समर्थक निज्जर के साथ मिलकर सालों से पन्नू काम करता रहा है. कनाडा से ये लोग पंजाब को धर्म के आधार पर अलग राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची लखनऊ

पंजाब में पन्नू के खिलाफ दर्ज हैं 20 मामले

बता दें कि पंजाब में पन्नू के खिलाफ करीब 20 मामले दर्ज हैं. भारत में आतंकी घोषित पन्नू पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर समेत कई भारतीय नेताओं को बार-बार धमकी दे चुका है. पन्नू अभी कनाडा में रह रहा है. केंद्र ने 10 जुलाई, 2019 की अपनी अधिसूचना में एसएफजे को गैरकानूनी संगठन घोषित किया था और इस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read