Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: मुस्लिम समाज को साधने के लिए भाजपा ने बनाया ये बड़ा प्लान, पढ़ें यह विश्लेषण

UP Politics: इस बार भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. 

BJP

सांकेतिक तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार मजबूत प्लान के साथ आगे बढ़ रही है और हर धर्म व समुदाय को साधने में जुटी है. इसी क्रम में मुस्लिम समाज को साधने के लिए भाजपा ने नई रणनीति तैयार की है. बता दें कि रणनीति के तहत भाजपा मस्जिदों और मदरसों में उर्दू और अरबी भाषा में चुनाव प्रचार करेगी और इन दोनों भाषाओं को प्रोत्साहित करेगी. इसी के साथ ही मुस्लिम इलाकों में ऊर्दू भाषा में ही “फिर एक बार मोदी सरकार” के पोस्टर लगाए जाएंगे. साथ ही मुस्लिम समाज के बीच ऊर्दू साहित्य वितरित किया जाएगा.

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी आज से ही अभियान की शुरुआत कर रही है और इसकी जिम्मेदारी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे को सौंपी गई है. बता दें कि इस बार भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मुस्लिम समाज को साधने के लिए भाजपा इस अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ से करने जा रही है.

मन की बात पुस्तक को उर्दू में वितरित करेगी पार्टी

दरगाह हजरत कासिम शाहिद से इस अभियान को शुरू किया जाएगा और मुस्लिम समाज के लोगों में व मदरसों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की पुस्तक को उर्दू भाषा में वितरित किया जाएगा. मालूम हो कि वर्तमान में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य रखा है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा लगातार सभी धर्मों, जातियों और समुदाय का समर्थन जुटाने के लिए कार्य कर रही है. हालांकि यूपी सहित देश के तमाम हिस्सों में भाजपा पहले से ही काफ़ी मज़बूत स्थिति में हैं लेकिन फिर भी कई ऐसी सीटें हैं जहां पर मुस्लिम वोटर अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में यूपी में मिशन 80 को साधने के लिए अब भाजपा ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने के लिए रणनीति तैयार की है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: “भतीजे भागे, अब चाचा की हार का अंतर बढ़ाएंगे कार्यकर्ता…” धर्मेंद्र यादव का टिकट कटकर शिवपाल को मिलने पर भाजपा सांसद ने ली चुटकी, किया बड़ा दावा

मुस्लिम समाज का मिल रहा है समर्थन

इस अभियान को लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा कि, जिस तरह से केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ चल रही है उससे मुस्लिम समाज का भी भाजपा को समर्थन मिल रहा है. इसी कारण पार्टी ने अपनी बात को मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाने के लिए अरबी और उर्दू भाषा का इस्तेमाल करने जा रही है. ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी का संदेश जा सके. इसी के साथ ही इन दोनों भाषाओं का प्रचार-प्रसार भी हो सकेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read