Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: “भतीजे भागे, अब चाचा की हार का अंतर बढ़ाएंगे कार्यकर्ता…” शिवपाल को मिलने पर भाजपा सांसद ने ली चुटकी

UP Politics: बीजेपी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि, ‘जनता ने अबकी बार 400 पार का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को दे दिया है. एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ बदायूं में फिर से कमल खिलाएंगे.’

संघमित्रा मौर्य-शिवपाल सिंह यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा लगातार उम्मीदवारों का नाम घोषित किया जा रहा है. इसी दौरान तीसरी लिस्ट भी मंगलवार को जारी कर दी गई. तो वहीं बदायूं लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया है और यहां से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट काट दिया है. इसको लेकर यहां से भाजपा की सांसद संघमित्रा मौर्य ने चुटकी ली है और कहा कि हार के डर से भतीजे धर्मेंद्र यादव मैदान छोड़कर भाग गए हैं और अब चाचा यानी शिवपाल आए हैं. उनको बड़े अंतर से हराने के लिए कार्यकर्ता और बदायूं की जनता कार्य करेगी.

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र बदायूं से भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से घबराकर बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव मैदान छोड़कर भाग गए. उन्होंने आगे कहा कि “लोकसभा क्षेत्र बदायूं के कार्यकर्ता बंधुओं के साथ मिलकर पूर्व सांसद की पांच वर्ष में हार की हैट्रिक बनने से रह गई, लेकिन वे जहां भी चुनाव लड़ेंगे, हम सब कार्यकर्ता मिलकर पूर्व सांसद की हार की हैट्रिक बनाएंगे.’

इसी के साथ ही शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “अब चाचा (शिवपाल) आए हैं. वह 2019 के चुनाव में फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी से चार लाख तीन हजार नौ सौ पचास वोट से हार गए थे. अब बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मिलकर चाचा की हार का अंतर और बढ़ाएंगे.’ मौर्य ने आगे कहा कि, ‘जनता ने अबकी बार 400 पार का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को दे दिया है. एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ बदायूं में फिर से कमल खिलाएंगे.’

ये भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir: मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी, बोले- ‘अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड सदन’

बता दें कि सपा ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पांच और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. तो वहीं सपा ने बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर शिवपाल सिंह यादव को इस सीट से उतारा है तो वहीं धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. हालांकि धर्मेंद्र आजमगढ़ में हुए पिछले लोकसभा उपचुनाव में बतौर सपा प्रत्याशी मैदान में उतरे थे लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read