ब्लैक डे पर अमृतसर में विरोध करते किसान.
Kisan Andolan Update NSA will not imposed on farmers: हरियाणा में शंभू बाॅर्डर पर एमएसपी गांरटी कानून और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े किसानों पर एनएसए के तहत कार्रवाई नहीं होगी. हरियाणा पुलिस ने यह फैसल वापस ले लिया है. इससे पहले अंबाला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई करने की बात कही थी.
अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज ने शुक्रवार 23 फरवरी को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों पर एनएसए कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इससे पहले पुलिस आंदोलन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी किसान नेताओं से करेगी. जानकारी के अनुसार उनकी संपत्ति कुर्क और बैंक खाते सीज किए जाएंगे.
#WATCH | Haryana | Ambala ASP Pooja Dabla says, "Regarding NSA (National Security Act) it has been decided by senior officials that right now we are not implementing any of its provisions. No action is being taken under NSA…I appeal to the farmers to not take law and order into… pic.twitter.com/bWDg8ZYbUa
— ANI (@ANI) February 23, 2024
आज ब्लैक डे मना रहे हैं किसान
बता दें कि इधर खनौरी बाॅर्डर पर 21 साल के शुभकरण की मौत के विरोध में किसान आज देशभर में ब्लैक डे मना रहे हैं. गुरुवार 22 फरवरी को एसकेएम की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया था. इसमें 100 से अधिक किसान संगठनों से हिस्सा लिया. बता दें कि किसान 26 फरवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे.
दिल्ली कूच को लेकर आज होगा फैसला
गौरतलब है कि एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग समेत 1 दर्जन से अधिक मांगों को लेकर किसान पिछले 11 दिनों से दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं. ऐसे में वे पंजाब से लगते हरियाणा के तीनों बाॅर्डर शंभू, खनौरी और डबवाली बाॅर्डर पर डेरा जमाकर बैठे हैं. इसके बाद 21 फरवरी को खनौरी बाॅर्डर पर किसानों ने दिल्ली मार्च को रोक दिया था. इस बीच आज 23 फरवरी को एक और किसान का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उसका नाम दर्शन सिंह है. वे बठिंडा अमरगढ़ के रहने वाले थे. बता दें कि 13 फरवरी से अब 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसमें 4 किसान और 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
#WATCH | Patiala, Punjab | Farmer leader Sarwan Singh Pandher speaks on the death of a farmer.
He says, "He was at the Khanauri border and is the fourth martyr of this farmers' agitation. He has been identified as Darshan Singh (62), he died of a heart attack. Compensation… pic.twitter.com/m61OcrZUcL
— ANI (@ANI) February 23, 2024