Bharat Express

हरियाणा पुलिस बोली- किसानों पर नहीं लगेगा NSA, आज ब्लैक डे का आह्वान, हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत

NSA will not imposed on farmers: हरियाणा पुलिस ने 23 फरवरी को प्रेस नोट रिलीज कर बताया कि किसान नेताओं पर एनएसए नहीं लगेगा. इसके अलावा कई किसान नेताओं को संपत्ति की भरपाई करने का नोटिस भी प्रशासन ने दिया है.

Kisan Andolan Update NSA will not imposed on farmers

ब्लैक डे पर अमृतसर में विरोध करते किसान.

Kisan Andolan Update NSA will not imposed on farmers: हरियाणा में शंभू बाॅर्डर पर एमएसपी गांरटी कानून और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर अड़े किसानों पर एनएसए के तहत कार्रवाई नहीं होगी. हरियाणा पुलिस ने यह फैसल वापस ले लिया है. इससे पहले अंबाला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई करने की बात कही थी.

अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज ने शुक्रवार 23 फरवरी को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों पर एनएसए कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इससे पहले पुलिस आंदोलन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी किसान नेताओं से करेगी. जानकारी के अनुसार उनकी संपत्ति कुर्क और बैंक खाते सीज किए जाएंगे.

आज ब्लैक डे मना रहे हैं किसान

बता दें कि इधर खनौरी बाॅर्डर पर 21 साल के शुभकरण की मौत के विरोध में किसान आज देशभर में ब्लैक डे मना रहे हैं. गुरुवार 22 फरवरी को एसकेएम की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया था. इसमें 100 से अधिक किसान संगठनों से हिस्सा लिया. बता दें कि किसान 26 फरवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे.

दिल्ली कूच को लेकर आज होगा फैसला

गौरतलब है कि एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग समेत 1 दर्जन से अधिक मांगों को लेकर किसान पिछले 11 दिनों से दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं. ऐसे में वे पंजाब से लगते हरियाणा के तीनों बाॅर्डर शंभू, खनौरी और डबवाली बाॅर्डर पर डेरा जमाकर बैठे हैं. इसके बाद 21 फरवरी को खनौरी बाॅर्डर पर किसानों ने दिल्ली मार्च को रोक दिया था. इस बीच आज 23 फरवरी को एक और किसान का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उसका नाम दर्शन सिंह है. वे बठिंडा अमरगढ़ के रहने वाले थे. बता दें कि 13 फरवरी से अब 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसमें 4 किसान और 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

Also Read