भारत एक्सप्रेस की सीनियर एंकर याना मीर
Bharat Express Senior Anchor Yana Mir: भारत एक्सप्रेस की सीनियर एंकर और कश्मीर की पत्रकार याना मीर यूके की पार्लियामेंट में पाकिस्तान को जमकर धोया है. उन्होंने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. कश्मीरी पत्रकार याना मीर को पहले पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मालाल यूसुफजई से की गई थी. जिसको एक सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा-” मैं मलाला नहीं हूं, अपने देश में सुरक्षित हूं”.
‘भारत में सुरक्षित हूं’: याना मीर
मीर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में वो पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की भी जमकर सराहना की. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट को यूके की पार्लियामेंट की तरफ से आयोजित संकल्प दिवस में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. मीर को जम्मू कश्मीर में विविधता को बढ़ने के लिए सराहनीय प्रयास के लिए डायवर्सिटी एंबेसडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
TAKBEER!! https://t.co/ua4lS6gpVH
— Yana Mir (@MirYanaSY) February 22, 2024
नहीं हूं मलाला यूसुफजई, बोलीं याना मीर
याना मीर ने मलाला यूसुफजई पर बोलते हुए कहा कि वह ‘मलाला यूसुफजई’ नहीं हैं. इस संबंध में आगे उन्होंने कहा कि वह अपने देश में सुरक्षित हैं. साथ वे अपने मातृभूमि कश्मीर में भी सुरक्षित हैं जो कि भारत का अभिन्न हिस्सा है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भागकर अपने देश में शरण लेने की जरुरत महसूस भी नहीं होगी.
मीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वे कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनेंगी. उन्होंने इस बात भी आपत्ति जताई कि किस प्रकार मलाला ने मातृभूमि कश्मीर को उत्पीड़ित कहकर बदमान करने की साजिश की थी. अपने स्पीच के अंत में याना मीर ने कहा-“मैं आपसे आग्रह करती हूं कि धर्म के आधार पर आप भारतीयों को बांटने का काम बंद कर दीजिए. हम आपको कभी भी इसकी इजाजत नहीं देंगे.
धर्म के आधार पर बांटना बंद करें
अपने स्पीच के अंत में याना मीर ने कहा- “मैं आपसे आग्रह करती हूं कि धर्म के आधार पर आप भारतीयों को बांटने का काम बंद कर दीजिए. हम आपको कभी भी इसकी इजाजत नहीं देंगे.” चुनिंदा प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करिए. कश्मीर की एक्टिविस्ट याना मीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमारे देश के अपराधी पाकिस्तान और ब्रिटेन में जो हैं वे अतर्राष्ट्रीय मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय मनवाधिकार मंचों पर भारत को बदनाम करना बंद कर देंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.