पूर्व सीएम मनोहर जोशी को निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में पूर्ण राजकीय सम्मान दिया.
Manohar Joshi Passed Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी नहीं रहे. 23 जनवरी 2024 को तड़के 3:20 बजे उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 86 बरस थी. डॉक्टरों ने उनकी मौत की कारण हार्ट अटैक बताया. दोपहर को मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मनोहर जोशी महाराष्ट्र में 40 साल से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे. वे शिवसेना से महाराष्ट्र के CM बनने वाले पहले नेता थे. इसके अलावा वह लोकसभा अध्यक्ष भी रहे थे. उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
40 साल से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे
मनोहर जोशी 1967 में राजनीति में आए थे, और 40 साल से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे. महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता बालासाहेब ठाकरे और उनके उद्धव ठाकरे के साथ मनोहर जोशी की नजदीकियां थीं.
2020 में पत्नी का और अब जोशी का निधन हुआ
मनोहर जोशी से कई साल पहले उनकी का 2020 में निधन हो गया था. परिजनों के मुताबिक, 14 मई 1964 को मनोहर जोशी ने अनघा जोशी से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा उन्मेष और दो बेटियां अस्मिता और नम्रता हैं. अनघा निधन के समय 75 वर्ष की थीं. वहीं, मनोहर निधन के समय 86 वर्ष के थे.
यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का निधन हो गया, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
परिजनों के मुताबिक, मनोहर जोशी को बुधवार को हार्ट अटैक आया था, तब से वे ICU में भर्ती थे. शुक्रवार, 23 जनवरी की सुबह उनके निधन की खबर आई. उन्होंने मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिसके बाद दोपहर में मनोहर जोशी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. महाराष्ट्र पुलिस मनोहर जोशी की पार्थिव देह पर तिरंगा रखते हुए दिखी.
#WATCH | Maharashtra government accords full state honours to former Lok Sabha speaker and former Maharashtra CM Manohar Joshi, in Mumbai pic.twitter.com/svcy7TmqQF
— ANI (@ANI) February 23, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.