संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख.
Shahjahan Sheikh arrested Sandeshkhali violence: बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बंगाल पुलिस ने कोलकात्ता हाईकोर्ट के आदेश पर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शाहजहां को बीती रात सरबेरिया इलाके से उठाया और सुबह करीब 5 बजे उसे बशीरहाट लाया गया. जहां उसे स्थानीय पुलिस ने जेल में डाल दिया है. बंगाल पुलिस आज ही शाहजहां शेख को कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि शाहजहां शेख ईडी की टीम पर हमले के बाद से ही फरार था. वो टीएमसी की संदेशखाली युनिट का अध्यक्ष भी रह चुका है. शाहजहां शेख और उसके गुर्गों ने 5 जनवरी 2024 को ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था. इसके बाद से ईडी की टीमें उसकी तलाश में जुटी थी. दरअसल ईडी शाहजहां से राशन वितरण घोटाले में पूछताछ करना चाहती थी. उसके बाद से ईडी अब तक शाहजहां शेख को 7 बार समन जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः MP के डिडोंरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत, सीएम ने 4-4 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
संदेशखाली में चौतरफा गिरी ममता सरकार
संदेशखाली में उस समय चर्चा में आया जब वहां की महिलाओं ने टीएमसी के स्थानीय नेता और जिला परिषद सदस्य शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया था. मामले को लेकर लेफ्ट और भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया. इसके अलावा एसटी आयोग और महिला आयोग ने भी डीजीपी और मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी. इसके अलावा बंगाल के गर्वनर और हाईकोर्ट ने ममता सरकार को जमकर फटकारा.
आज ईडी प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में ले सकती है
बता दें कि हाल ही में ईडी ने शाहजहां शेख को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसे आज ही पेश होना था. ईडी ने दावा किया कि बंगाल में 10 हजार करोड़ का राशन घोटाला हुआ है. मामले में ईडी अब तक ज्योतिप्रिय मलिक को पकड़ चुकी है. बता दें कि संदेशखाली मामले को लेकर बंगाल की सियासत में जमकर बवाल हुआ. हालांकि कई बार खबरें आई कि शाहजहां शेख फरार हो चुका है लेकिन वहां की स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वह फरार नहीं है. बंगाल पुलिस ने जांच के नाम पर स्थानीय शिविर लगाकर महिलाओं को धमका रही है. पुलिस भी शेख को बचाने में जुटी है. इसके बाद हाईकोर्ट ने ममता सरकार को दूसरी बार फटाकर लगाकर शेख को पकड़ने को कहा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.