Bharat Express

MP के डिडोंरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत, सीएम ने 4-4 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

Pickup Overturns In Dindori: मध्यप्रदेश के डिंडोरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 21 से लोग घायल हो गए.

Pickup Overturns In Dindori

अस्पताल में भर्ती घायल.

Pickup Overturns In Dindori: MP के डिंडोरी में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां बिछिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 21 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में 45 लोग सवार थे. हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ. मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं.

हादसे को लेकर एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि सभी ग्रामीण मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव में आयोजित कार्यक्रम के लिए गए थे. कार्यक्रम से लौटते समय पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में जाकर गिरी.

मृतकों में 8 महिलाएं और 6 पुरुष

मृतकों में मदन सिंह 50 साल, पीतम 16 वर्ष, पुन्नू 55 वर्ष , भट्टी बाई 35 वर्ष, सेमवाई 40 वर्ष, लालसिंह 53 वर्ष, भुलिया 60 साल, तितरी बाई 50 साल, सावित्री 55 साल, सरजू 45 साल, रामी बाई 35 साल, बसंती 30 साल, रामवती 30 साल, किरपाल 45 साल की मौत हो गई. सभी मृतक अम्हाई देवरी गांव के रहने वाले थे.

सीएम मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में अनमोल जिदंगियों के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति व परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. सीएम ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री सम्प्रति उइके को डिंडोरी पहुंचने का निर्देश दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest