हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंबोई गांव में बुधवार रात दो मंजिला मकान में आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास लगी और इसमें बलबीर सिंह नाम के व्यक्ति के लकड़ी के दो मंजिला इमारत के 12 कमरे जलकर खाक हो गए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.