Bharat Express

Aadhaar card को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इस तारीख तक फ्री में कर सकते हैं अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Update Date Extended: फ्री में आधार कार्ड डिटेल्स अपडेट करने की समय सीमा बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है. इसकी समय सीमा 14 मार्च को समाप्त हो रही थी.

Aadhaar card update

Aadhaar card update

केंद्र ने फ्री में आधार डिटेल्स अपडेट करने की समय सीमा एक बार फिर 14 जून, 2024 तक बढ़ा दी है. फ्री में आधार को अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 मार्च 2024 थी. यह खत्म होने वाली थी. अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब यूजर्स अगले साल यानी 14 जून 2024 तक फ्री में अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. UIDAI की ओर से अंतिम तारीख को बढ़ाए जाने से लोगों को काफी राहत मिली है. अब लोग आराम से अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकेंगे. अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से भी ज्यादा पुराना हो गया है तो आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोसेस के जरिए उसे अपडेट कर सकते हैं.

फ्री में कर सकेंगे ये काम

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अर्थारिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार को फ्री में अपडेट कराने के डेटलाइन बढ़ाने के बाद अब लोगों को 50 रुपये की फीस नहीं भरनी पड़ेगी. भारतीय नागरिकों के पास फ्री में डेमोग्राफिक जानकारी, अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल करेक्ट करवाने का मौका है. अब इसके लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा. आधार में सभी डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करना बिल्कुल फ्री है. वहीं आप इसे घर बैठे ऑनलाइन भी अपडेट करा सकते हैं. हालांकि फोटोग्राफ, iris या अन्य बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करवाना चाहता है तो उसे आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा.

अगर किसी का आधार कार्ड 10 साल पहले जारी किया गाय था और उसे कभी अपडेट नहीं कराया गया है तो आपको अपने पहचान और एड्रेस प्रूफ अपलोड करके अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करना होगा. आप घर बैठे भी अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भागा दौड़ी करने की जरूरत नहीं है.

फ्री में ऐसे अपडेट करें एड्रेस

  • पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब अपनी डिटेल्स के साथ इसपर लॉगइन करें
  • हां पर अपडेट आधार कार्ड ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब डेमोग्राफिक ऑप्शन के तहत एड्रेस का चयन करें
  • इसके बाद अपने आधार को अपडेट करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • अब अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करें
  • इसके बाद यहां मांगी जा रही बाकी जानकारियों को दर्ज करें
  • अब यहां पर पेमेंट का ऑप्शन आएगा लेकिन अब यह 14 जून 2024 तक फ्री है
  • अब आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा
  • इस सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को सेव कर लें.
  • अब डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशर के बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा.


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read