BEST द्वारा बीएमसी को बजट 2023-24 पेश किया गया है. इस बजट में बेस्ट ने 350 करोड़ का घाटा कम किया है. बेस्ट के महाप्रबंधक चंद्र ने बताया कि पिछले साल परिवहन में कुल 2,253 करोड़ का घाटा था, जो अब 2000 करोड़ रह गया है. इलेक्ट्रिसिटी में पिछले बार 126 करोड़ रुपये का घाटा था, इस बार 125 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया गया है. दोगुनी हो जाएंगी बसें: बेस्ट ने अग्रिम बजट में बसों की संख्या 7 हजार तक करने का लक्ष्य रखा है. इनमें से 50 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी. 7 हजार बसों में करीब 80 प्रतिशत बसें वातानुकूलित होंगी. अब बेस्ट के पास करीब 3600 बसें हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.