दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज.
AAP Minister Saurabh Bhardwaj on CM Arvind Kerjiwal Remand: दिल्ली शराब नीति मामले में पीएमएलए कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 3 घंटे तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया. बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात 9 बजे 2 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने देशव्यापाी प्रदर्शन किया. मुख्य प्रदर्शन दिल्ली के आईटीओ पर किया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान करते हुए कहा कि 26 मार्च को पार्टी के कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करेंगे.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट द्वारा 28 मार्च तक ED हिरासत में भेजे जाने पर AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "…आज ये अरविंद केजरीवाल हैं, कल कोई और भी हो सकता है। यह सरकार किसी को नहीं बख्शेगी… जितना प्यार और समर्थन अरविंद केजरीवाल के… pic.twitter.com/6zmOelXYEs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
गोपाल राय ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से पूरा देश दुखी है. शनिवार सुबह 10 बजे आप के सभी विधायक, पार्षद और इंडिया ब्लाॅक के प्रतिनिधि लोकतंत्र बचाने का संकल्प लेंगे. शनिवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर शहीद पार्क में इकट्ठा होंगे. इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में होली नहीं मनाएगी AAP, 26 मार्च को पीएम आवास के घेराव का ऐलान
केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट द्वारा 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज ये अरविंद केजरीवाल हैं. कल कोई और भी हो सकता है. यह सरकार किसी को नहीं बख्शेगी. जितना प्यार और समर्थन अरविंद केजरीवाल के लिए दुनियाभर में उमड़ रहा है वह अभूतपूर्व है. केंद्र सरकार की उल्टी गिनती 21 मार्च 2024 से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः ED की कस्टडी में मनेगी केजरीवाल की होली, एजेंसी को मिली 6 दिन की रिमांड, पढ़ें कोर्ट रूम की 5 बड़ी दलीलें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.