Bharat Express

अरबपतियों की लिस्ट में भारी उलटफेर, बेजोस से इस शख्स ने छीना दुनिया में सबसे अमीर होने का ताज, जानें किस नंबर पर खिसके एलन मस्क

बर्नार्ड अर्नाल्ट 230 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति बन गए हैं. इस तरह से अब 200 अरब डॉलर क्लब में दुनिया के दो लोग शामिल हो गए हैं.

फोटो-सोशल मीडिया

Bernard Arnault: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इस महीने बिलेनियर इंडेक्स में टॉप पोजीशन पर कई उलटफेर हुए. हाल ही में अरबपति नंबर वन बने जेफ बेजोस को बर्नार्ड अर्नाल्ट ने पछाड़ दिया है और सबसे अमीर होने का ताज उनसे छीन लिया है. इससे पहले एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. तो जेफ बेजोस ने उनसे अरबपति नंबर वन का ताज छीन लिया था. इसके बाद जेफ बेजोस को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए फिर अर्नाल्ट से बेजोस ने सबसे अमीर होने का पद छीना. हालांकि एक बार फिर से बर्नार्ड ने सबसे अमीर होने का अपना ताज वापस पा लिया है.

तो वहीं जेफ बेजोस अब 202 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं और बर्नार्ड अर्नाल्ट 230 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति बन गई हैं. इस तरह से अब 200 अरब डॉलर क्लब में दुनिया के दो लोग शामिल हो गए हैं. तो वहीं दुनिया के पहले और दूसरे नंबर के अरबपति के बीच अब दूरी मात्र 28 अरब डॉलर की रह गई है. यानी बर्नार्ड अर्नाल्ट लंबे वक्त तक दुनिया में रईस नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में चीन विरोधी मजीद बिग्रेड ने किया दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयरबेस पर हमला, करती है इस चीज का विरोथ

तीसरे नम्बर पर खिसके एलन मस्क

बता दें कि आज ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में एलन मस्क 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नम्बर पर पहुंच गए हैं. तो वहीं मार्क जुकरबर्ग 178 अरब डॉलर के साथ चौथे औऱ बिल गेट्स 153 अरब डॉलर के साथ पांचवें नम्बर पर हैं. वहीं स्टीव बाल्मर 146 अरब डॉलर के साथ छठे, लैरी एलिसन 139 अरब डॉलर के साथ सातवें, लैरी पेज 136 अरब डॉलर के साथ आठवें स्थान नम्बर पर काबिज हैं तो वहीं वॉरेन बफेट 136 अरब डॉलर के साथ नौवें और सर्गी ब्रिन 129 अरब डॉलर के साथ 10वें नम्बर पर हैं. तो वहीं इस सूची में अडानी 15वें और अंबानी 11वें स्थान पर शामिल हुए हैं.

कमाई में नम्बर वन बने मेटा के सीईओ

जानकारी के मुताबिक, इस साल कमाई में नंबर वन पोजीशन पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं. वह 50.4 अरब डॉलर कमा चुके हैं. कमाई की इस लिस्ट में दूसरे नंबर जेनसन हुआंग का कब्जा है. उन्होंने 39.6 अरब डॉलर कमाया है. तो वहीं जेफ बेजोस 25.5 अरब डॉलर की कमाई के साथ तीसरे और बर्नार्ड अर्नाल्ट 22.8 अरब डॉलर की कमाई के साथ चौथे पोजीशन पर काबिज हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read