Bharat Express

पाकिस्तान में चीन विरोधी मजीद बिग्रेड ने किया दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयरबेस पर हमला, करती है इस चीज का विरोथ

तुर्बत में हुआ यह हमला बीएलए मजीद ब्रिगेड द्वारा सप्ताह का दूसरा और इस साल का तीसरा हमला है. इससे पहले 29 जनवरी को इसने सैन्य खुफिया मुख्यालय माच शहर को निशाना बनाया था.

Terror

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक हवाई स्टेशन, तुर्बत में पीएनएस सिद्दीकी पर बड़ा हमला किया गया. वहीं पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार रात बलूचिस्तान प्रांत के एक अहम नौसैन्य अड्डे पर किए गए हमले को नाकाम करते हुए चार चरमपंथियों को ढेर कर दिया. सरकार और पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्दीकी वायु स्टेशन को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ( बीएलए ) की मजीद ब्रिगेड ने तुरबत में नौसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि बीएलए को पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है.

मारे गए घुसपैठिए

बलूचिस्तान के तुरबत जिले में स्थित नौसेना के अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहे चरमपंथियों को मार दिया गया है. हालांकि सेना ने इसे लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं बाद में सेना द्वारा बयान जारी किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बीएलए और इस्लामी चरमपंथी अक्सर निशाना बनाते रहे हैं. पिछले हफ्ते इसी प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था.

चीन विरोधी है मजीद बिग्रेड 

मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान प्रांत में चीन के निवेश का विरोध करती है और चीन और क्षेत्र के संसाधनों का दोहन करने का  पाकिस्तान पर आरोप लगाती है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बीएलए ने दावा किया था कि उसके लड़ाके एयरबेस में घुस गए हैं. बता दें कि चीनी ड्रोन भी इस बेस पर तैनात हैं. हमले के बाद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी केच ने टीचिंग हॉस्पिटल तुरबत में आपातकाल लगा दिया गया था. वहीं सभी डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. तुर्बत में हुआ यह हमला बीएलए मजीद ब्रिगेड द्वारा सप्ताह का दूसरा और इस साल का तीसरा हमला है. इससे पहले 29 जनवरी को इसने सैन्य खुफिया मुख्यालय माच शहर को निशाना बनाया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , ग्वादर ने 20 मार्च को और आज तुर्बत में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयरबेस पर हमला किया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read