उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में राहुल गांधी (फोटो-@RahulGandhi)
Bharat Jodo Yatra: दक्षिण से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा अब मध्य प्रदेश में पहुंच चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन मंदिरों और धार्मिक स्थलों में दर्शन-पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. राहुल कभी माथे पर टीका, तो कभी देवताओं को नमन करते दिख रहे हैं.
वहीं, बीते दिनों राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई. उस फोटो में राहुल गांधी ओम छपा हुआ अंगोछा ओढ़े हुए थे. हालांकि उस फोटो में अंगोछा होढ़ते समय राहुल ने गलती से उसे उल्टा ओढ़ लिया था. जिसके बाद बीजेपी के नेताओं ने उसे मुद्दा बनाकर ट्विटर पर सवाल उठाया था.
चुनावी हिंदू हैं राहुल- बीजेपी
कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में साष्टांग प्रणाम किया था और तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए बीजेपी ने राहुल को चुनावी हिंदू कहते हुए निशाना साधा है.
केरल-तमिलनाडु में थे तब मंदिर नहीं गए- अमित मालवीय
इस मामले पर भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि एक कैथोलिक मां और एक पारसी पिता के बेटे राहुल को हिंदी हार्टलैंड में इस फैंसी ड्रेस ड्रामा को बंद करना चाहिए. अमित मालवीय ने आगे लिखा कि जब राहुल केरल और तमिलनाडु में थे तब मंदिर में जाने की जहमत तक नहीं उठाई.
Rahul Gandhi, son of a Catholic mother and a Parsi father, should stop this fancy dress drama in Hindi heartland.
When in Kerala or TN, he never bothered to visit a single Hindu temple. Visited minority religious places though.
His beliefs change depending on electoral maths… pic.twitter.com/zj0Gh2PZkW
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 2, 2022
वहीं, मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इस मुद्दे पर कहा कि मेरी विनम्र प्रार्थना है कि किसी आध्यात्मिक गतिविधि को राजनीतिक लाभ का माध्यम न बनाया जाए.
ये भी पढ़ें : Jitu Patwari: ‘तिरंगा’ केक काटने पर अब विवादों में जीतू पटवारी, कमलनाथ भी मंदिर वाला केक काट घिरे थे
एक भी वोट नहीं मिलेगा- स्मृति
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अब हिंदू धर्म की याद दिला रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव हार रहे हैं और समझते हैं कि अगर वे धर्म और हिंदुओं को अपमानित करते हैं, तो उन्हें इस धर्म के लोगों से एक भी वोट नहीं मिलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.