लखनऊ सुपर जॉयंट्स बनाम पंजाब किंग्स (फोटो- एक्स)
IPL 2024, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (30 मार्च) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
टूर्नामेंट का 11वां मैच एलएसजी के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. लखनऊ अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. वहीं पंजाब किंग्स इस टूर्नामेंट में आज अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. लखनऊ को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उसे अपने पहले जीत की तलाश है. जबकि, पंजाब किंग्स को अब तक खेले गए दो मैच में से एक में जीत और दूसरे में हार मिली है. ऐसे में आज के मैच में लखनऊ की टीम जीता का खाता खोलने की कोशिश करेगी. जबकि पंजाब किंग्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दिपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक.
इम्पैक्ट प्लेयर- अमित मिश्रा, यश ठाकुर.
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की फुल स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक, दीपक हुड्डा, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मोहसिन खान, मयंक यादव, कृष्णप्पा गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान.
पंजाब किंग्स (PBKS) की फुल स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, अथर्व ताइडे, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, रिली रोसो, प्रिंस चौहान.
ये भी पढ़ें- RCB vs KKR: विराट कोहली की तूफानी पारी, केकेआर के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.