Bharat Express

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की 4 से 5 दिसंबर को आंध प्रदेश की यात्रा, नौसेना दिवस समारोह कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से अगले दो दिन यानी चार-पांच दिसंबर को आंध प्रदेश की यात्रा करेंगी और उस दौरान वह विशाखापट्टनम में नौसेना दिवस समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. उपलब्ध अंतरिम यात्रा कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चार दिसंबर को सुबह सवा 10 बजे विजयवाड़ा पहुंचेंगी और फिर राजभवन चली जाएंगी. विजयवाड़ा के बाहरी इलाके पोरांकी गांव में उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह होगा. आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उनके सम्मान में भोज देंगे और फिर भोजनोपरांत वह विशाखापत्तनम रवाना हो जाएंगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read