Bharat Express

“तुष्टिकरण के दलदल से कांग्रेस कभी बाहर नहीं निकल सकती”, INDIA Alliance पर पीएम मोदी का तीखा हमला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मंगलवार को यूपी के पीलीभीत में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि “सपा और कांग्रेस के इंडी गठबंधन को भारत की विरासत की परवाह ही नहीं है. 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है.”

आपने प्रभु राम का अपमान कर दिया- PM

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आपने मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में जो करना था, कर लिया. मंदिर ना बने इसके लिए आपने लाख कोशिश भी कर ली, लेकिन देश की जनता ने पाई-पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया. जब आपके सारे गुनाह माफ करके आपको प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक निमंत्रित किया गया तो आपने निमंत्रण ठुकरा दिया. आपने प्रभु राम का अपमान कर दिया.”

“राम की पूजा करने वालों को पार्टी से निकाल दिया”

प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “मैं समझ नहीं पाता कि उनके मन में इतना जहर क्यों भरा है? उनकी पार्टी से जो लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गए, उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया. क्या ऐसा कभी हिंदुस्तान में हो सकता है कि कोई राम की पूजा करे इसलिए उसे पार्टी से निकाल दो? यह कैसी पार्टी है? यह पाप करने वालों को कभी भूलिएगा नहीं.”

“शक्ति को खत्म करने कांग्रेस ने सौगंध खाई है”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए आगे कहा कि “आज नवरात्रि के पहले दिन, शक्ति पूजा के पहले दिन मैं देश को यह भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है. आज देश भर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है. जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात यह कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. शक्ति का कोई भी उपासक इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा.”

यह भी पढ़ें- ‘विपक्ष के नेता जानबूझकर जेल में डाले जा रहे’, प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा बोले— इसे लोकतंत्र नहीं, तानाशाही कहते हैं

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया, “तुष्टीकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी वह बाहर नहीं निकल सकती. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है वह कांग्रेस का नहीं है. ऐसा लगता है कि यह मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read