Bharat Express

LIC Whatsapp Service: LIC ने ग्राहकों को दिया तोहफा, शुरू की WhatsApp सर्विस, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

LIC WhatsApp Services: एलआईसी (LIC) ने वॉट्सऐप सर्विस (WhatsApp Service) शुरू की है. इंश्योरेंस कंपनी की इस सुविधा से पॉलिसीधारकों को एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि उनके सारे काम वॉट्सऐप के जरिए हो जाएंगे.

Insurance Policy

Life Insurance Corporation Alert

LIC WhatsApp Services: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने पॉलिसीधारकों के लिए नई सर्विस लॉन्च करने वाली है. एलआईसी (LIC) ने वॉट्सऐप सर्विस (WhatsApp Service) को लॉंच किया है. इंश्योरेंस कंपनी की इस नयी पहल  से पॉलिसीधारकों को एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे , क्योंकि उनके सारे काम वॉट्सऐप के जरिए ही किए जाएँगे .

इस नंबर पर मिलेगी सुविधा

LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने ट्वीट करते हुए कहा कि , एलआईसी के चेयरपर्सन एम.आर कुमार ने वॉट्सऐप पर पॉलिसीधारकों के साथ चुनिंदा इंटरैक्टिव सेवाओं का शुरूवत  किया है. जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर दिया  है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘Hi’ लिखकर whatsApp पर दी गयी सर्विसेज़ का लाभ ले सकते है. हम उम्मीद कर रहे  हैं कि हमारे सभी मूल्यवान पॉलिसीधारक को  सेवाओं का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़े- Business Idea: केटरिंग के बिजनेस से आप कर सकते हैं हर महीने मोटी कमाई, कम लागत में होगा आपका खुद का कारोबार

पुराने प्लान किये रीलॉन्च

बता दे कि अभी हाल ही में एलआईसी ने अपने दो नए प्लान को रीलॉन्च किया  है. एलआईसी ने इसका नाम न्यू जीवन अमर (LIC’s New Jeevan Amar), न्यू टेक-टर्म (LIC’s New Tech-Term) स्कीम  रखा है. इस बारे में एलआईसी ने बत्या  कि 3 साल पहले जारी किये ये दोनों टर्म इंश्‍योरेंस पॉलिसी प्लान अब रीलॉन्च करके मार्केट में पेश किए जा रहे  हैं. अब आप इन पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीक़े  से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े- Indian Railways: एमपी-यूपी वालों के लिए रेलवे का तोहफा, फिर शुरू हुईं ये बंद पड़ी ट्रेनें, जानिए क्या होगा रूट

WhatsApp Services पर मिलेगी ये सुविधा-

वॉट्सऐप सर्विस पर पॉलिसीधारकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है , जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

1. प्रीमियम ड्यू
2. बोनस इन्फॉर्मेशन
3. पॉलिसी स्टेटस
4. लोन एलिजिबिलिटी  क्वोटेशन
5. लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
6. लोन इंटरेस्ट ड्यू
7. प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
8. ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट
9. LIC सर्विस लिंक्स
10.Opt In/Opt Out सर्विसेज
11. End Conversation

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read