राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा पर जनसभा को संबोधित किया.
Raj Thackeray Supported NDA Narendra Modi: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 9 अप्रैल को मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मनसे पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दे रही है. राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा से पहले मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी पीएम बने. उन्होंने कहा कि मुझे कोई चीज पसंद आती है तो मैं तारीफ करता हूं. मैंने कश्मीर से 370 हटाने के बाद उनके इस कदम की तारीफ की थी.
ठाकरे ने कहा कि एक साल तक महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुझसे संपर्क किया. मुझसे देवेंद्र फडणवीस ने संपर्क किया. मैं सीट बंटवारे में नहीं फंसना चाहता था इसलिए मैंने अमित शाह को फोन किया और उनसे मुलाकात की. मुझे लोकसभा, राज्यसभा या एमएलसी नहीं चाहिए, मैं पीएम मोदी बिना शर्त समर्थन का ऐलान करता हूं.
Mumbai | MNS chief Raj Thackeray says "Maharashtra Navnirman Sena (MNS) is unconditionally supporting the grand alliance of 'BJP-Shiv Sena-NCP…This support is only for Prime Minister Narendra Modi and the NDA alliance. Now everyone should prepare for the elections…" pic.twitter.com/anvlAYUwPq
— ANI (@ANI) April 9, 2024
राज ठाकरे ने कहा कि संजय राउत और उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के खिलाफ बातें कह रहे हैं. वे सीएम पद चाहते थे. इसलिए ये सब हो रहा हैं. उनकी पार्टी अब टूट चुकी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह से मुलाकात के बाद कई तरह खबरें आ रही थी. मुझे भी यह सब सुनकर बहुत मजा आ रहा था. ऐसी खबरें आ रही थी कि मैं शिंदे की शिवसेना का प्रमुख बनूंगा. मैं किसी पार्टी को नहीं तोड़ता. मैं केवल मनसे पार्टी का प्रमुख बनूंगा.
ये भी पढ़ेंः MP में बसपा प्रत्याशी की दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, जानें चुनाव पर क्या पड़ेगा असर?
ये भी पढ़ेंः चुनावी नारा: जमीन गई चकबंदी में, मकान गया हदबंदी में, द्वार खड़ी औरत चिल्लाए, मरद गया नसबंदी में
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.