Bharat Express

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने मुस्लिमों को दिया धन्यवाद, दिल खोलकर की तारीफ, जानें क्या है मामला

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने गुरुवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कहा कि दिल्ली में कहीं पर भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई.

Delhi LG VK Saxena thanks Muslim on EID

एलजी ने दिल्ली के मुस्लिमों की तारीफ की.

Delhi LG VK Saxena thanks Muslim on EID: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को कहा कि इस साल ईद की नमाज पहली बार दिल्ली के मस्जिदों में अदा की गई. उन्होंने कहा कि यह सौहार्द से साथ में रहने का उत्कृष्ट उदाहरण है. सक्सेना ने गुरुवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत और सद्भावना से किया जा सकता है.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने गुरुवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कहा कि दिल्ली में कहीं पर भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई. इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना भी नहीं घटी. उन्होंने कहा कि ईद-उल फितर दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.

एलजी का दावा- इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ

सक्सेना ने कहा कि ईद के दिन मुस्लिम भाइयों और इमामों ने सुनिश्चित किया कि सड़कों पर जाम नहीं लगे और आम आदमी को कोई समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ कि लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की है, न कि सड़कों पर. दिल्ली ने आज ऐसा करके सौहार्द और सहयोग का महान उदाहरण पेश किया है. एलजी ने कहा कि उन्होंने कई बार दिल्ली के इमामों के साथ बैठक कर इसके साथ चर्चा की.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read