Bharat Express

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे रहस्यमयी ‘सर्फबोर्ड’ की तस्वीरें साझा कीं

बीते दिनों अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सर्फबोर्ड के आकार की एक रहस्यमयी वस्तु की तस्वीरें जारी कीं, जो चंद्रमा की परिक्रमा कर रही थी. ये तस्वीरें नासा के लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (एलआरओ) द्वारा ली गई थीं.

NASA

NASA

एलियंस को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि ये सारे बस दावे ही हैं. मगर हाल ही में एक रहस्यमयी चीज आसमान में दिखाई दी तो सबके होश उड़ गए. पिछले दो दिनों से इस रहस्यमयी चीज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं, जिसने लोगों को एक बार फिर एलियंस के बारे में सोचने पर मजबूर करके रख दिया है.

नासा ने सर्फ़बोर्ड के आकार की वस्तु की तस्वीरें जारी की

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने सर्फबोर्ड के आकार की एक रहस्यमय वस्तु की तस्वीरें जारी की हैं जो चंद्रमा की परिक्रमा कर रही थी. ये तस्वीरें नासा के लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (एलआरओ) द्वारा ली गईं. यह मार्वल कॉमिक बुक और फिल्मों के ‘सिल्वर सर्फर’ चरित्र के बोर्ड जैसी दिखने वाली एक वस्तु की तरह दिख रही थी.

हालांकि यह रहस्यमय वस्तु कॉमिक बुक की दुनिया या सुपरहीरो फिल्मों या कोई अज्ञात यान (UFO) नहीं है था. अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि नासा के एलआरओ ने वास्तव में दक्षिण कोरिया के लुनर ऑर्बिटर ‘डैनुरी’ (Danuri) की तस्वीरें खींची थीं.

नासा के प्रेस नोट के अनुसार, एलआरओ ने अपने कोरियाई समकक्ष कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा भेजे गए डेनुरी लुनर ऑर्बिटर की कई तस्वीरें लीं, जब दोनों 5 और 6 मार्च के बीच समानांतर, लेकिन विपरीत दिशाओं में एक-दूसरे के पास से गुजरे थे. डेनुरी चंद्रमा पर दक्षिण कोरिया का पहला अंतरिक्ष यान है और दिसंबर 2022 से इसकी कक्षा में परिक्रमा कर रहा है.

लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर मिशन

लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (एलआरओ) चंद्रमा की खोज और अध्ययन के लिए समर्पित नासा का एक मिशन है. इसकी शुरुआत 18 जून 2009 को की गई थी. एलआरओ का प्राथमिक मिशन चंद्रमा की सतह का उच्च विवरण में मानचित्रण करना, उसके विकिरण पर्यावरण, तापमान और संसाधनों पर महत्वपूर्ण डेटा एकत्र करना और भविष्य के मानव अन्वेषण का समर्थन करने के लिए सबूत इकट्ठा करना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read